रायपुर में बदमाशों हौसले बुलंद, पहले युवक का रास्ता रोका, चाकू से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

बिगुल
राजधानी रायपुर में गुंडे बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। रास्ता रोककर खुलेआम चाकू से हमला किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। उरला थाना क्षेत्र में एक बदमाश ने युवक का रास्ता रोककर उसके साथ साथ मारपीट की। इसके बाद उसने चाकू से हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रार्थी वीरेन्द्र विश्वकर्मा ने उरला थाना में लिखित शिकायत पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि सात अप्रैल को प्रार्थी अपनी स्कूटी से अपने दोस्त कृष्णा भारती के साथ अपने घर जा रहा था। इस दौरान लगभग रात 10 बजे घटना स्थल खेल मैदान के पास रावांभाठा में आरोपी विनय कोसले ने प्रार्थी का रास्ता रोका।
रास्ता रोककर अश्लील गाली गलौज कर अपने पास रखे चाकू से प्रार्थी और बीच बचाव करने पर कृष्णा भारती को चाकू से मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी विनय कोसले के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई शुरू कि। विवेचना दौरान आरोपी विनय कोसले से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर प्रार्थी और उनके दोस्त के साथ मारपीट कर चाकू से चोट पहुंचाना स्वीकार किया। इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।