Korba : चैतुरगढ़ के जंगल में शेर की दस्तक, दो भैसों को बनाया शिकार, ग्रमीणो में दहशत का माहौल
बिगुल
छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िले में कटघोरा वन मंडल के पाली वन परिक्षेत्र के चैतुरगढ़ पहाड़ पर एक शेर के हमले से हड़कंप मच गया। जंगल में चर रही दो भैंसों को बड़े शिकार की तरह मार गिराने की घटना से आसपास के गांवों में दहशत फैल गई।
जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। विशेषज्ञों ने मौके पर मिले पंजों के गहरे निशान और घसीटे गए शिकार के चिह्नों की जाँच कर यह पुष्टि कर दी कि हमला शेर का ही था। फौरन ही आसपास के गांवों में मुनादी कराई गई और ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की सख़्त हिदायत दी गई।
सुरक्षा के लिहाज़ से पाली रेंज के रेंजर संजय लकड़ा के नेतृत्व में वनकर्मियों को क्षेत्र में तैनात किया गया है। वन विभाग ने शेर की गतिविधियाँ पकड़ने के लिए जंगल में 19 ट्रैप कैमरें लगा दिए हैं, ताकि उसकी सटीक लोकेशन और आवा-जाही का पता चलता रहे। शेर की आहट की खबर पाते ही तेंदू पत्ता संग्रहण का काम फिलहाल रोक दिया गया है। ज़िला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने लाफा के सुशासन तिहार शिविर में ग्रामीणों को सतर्क रहते हुए सुरक्षित क्षेत्रों में रहने की सलाह दी है।
ग्रामीणों ने बताया कि एक किसान की दो भैंस गांव से लेकर जंगल में चरने के लिए गया हुआ था जहां काफी समय बीत जाने के बाद भी जब वापस नहीं लौटा तो उसे देखने गया शेर का शिकार हो चुका था जहां उसके पंजे के निशान पाए गए हैं इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।



