सरकारी कागजों में पिता को बताया ‘मृत’, फिर भू-माफियाओं ने डकार लिए नाबालिगों की करोड़ों की जमीन, न्याय के लिए भटक रहा परिवार

बिगुल
न्यायधानी बिलासपुर में धोखाधड़ी का एक ऐसा हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जिस सुनकर कानून और व्यवस्था पर से आपका भरोसा डगमगा जाएगा. यहां भू-माफियाओं ने न केवल नाबालिग बच्चों की करोड़ों की जमीन हड़प ली, बल्कि इसके लिए उनके जीवित पिता को ही कागजों में ‘मृत’ घोषित कर दिया.
पिता को ‘मृत’ बताकर भू-माफियाओं ने बेच की जमीन
ये पूरा मामला सकरी थाने का है, जहां पीड़ित मनीष कुमार शुक्ला पिछले एक महीने से थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं की है. पीड़ित का आरोप है कि भू-माफियाओं और रसूखदारों के आगे नतमस्तक पुलिस अब उन्हें ही कागजों में जिंदा मानने को तैयार नहीं दिख रही है. रायगढ़ निवासी मनीष कुमार शुक्ला के तीन नाबालिग बच्चों के नाम पर सकरी में बेशकीमती जमीन थी, जांजगीर-चांपा के शातिर खिलाड़ी अखिलेश कुमार पांडेय और उनके साथियों ने एक ऐसा खूनी षड्यंत्र रचा कि मनीष शुक्ला को कागजों में मृत दिखाकर उनके बच्चों की जमीनें बेच दीं.
न्याय के लिए भटक रहा परिवार
हैरानी की बात ये है कि इस पूरी बंदरबांट में न तो बच्चों को हिस्सा मिला और न ही कानून को इसकी भनक लगी, यह बिलासपुर के रजिस्ट्री दफ्तर और राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पर भी एक करारा तमाचा है कि कैसे एक जीवित व्यक्ति को बिना जांचे मृत मानकर जमीन का नामांतरण और विक्रय कर दिया गया.



