Blog

स्वास्थ्य शिविर में 500 ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, समाजसेवी कन्हैयालाल छुगानी की स्मृति में हुआ आयोजन, सांसद रूपकुमारी, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक अशोक ईश्वर दास रोहानी, विधायक सुनील सोनी ने किया उदघाटन

रायपुर. सुप्रसिदध समाजसेवी स्व.कन्हैयालाल छुगानी की स्मृति में कल राजधानी रायपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ संत डॉ युधिष्ठिर लाल, सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक सुनील सोनी सहित कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हुआ. स्वास्थ्य शिविर में 500 से ज्यादा नागरिकों ने अपनी सेहत के बारे में जानकारी हासिल की. समापन अवसर पर सेवा देने वाले नागरिकों को सम्मानित किया गया।

सिंधी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद शादीजा ने बताया कि स्वर्गीय छुगानी की जयंती पर उनके सुपुत्र भाजपा नेता सतीश छुगानी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच, दंत चिकित्सा के साथ-साथ थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान का आयोजन किया गया। रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने अपने मित्र स्व छुग़ानी को याद करते हुए पूरे सभागार से 2 मिनट का मौन धारण करवाते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व छुगानी जी के विचारों के अनुरूप भारतीय सिंधु सभा छत्तीसगढ़ द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन पर सहमति प्रस्ताव, अभियान की प्रदेश प्रभारी महासमुंद सांसद रूप कुमारी चौधरी के समक्ष पारित किया गया जिसकी लिखित प्रति समाज के अग्रणी वरिष्ठ समाजसेवी आसुदामल वाधवानी, पूर्व विधायक श्रीचंद्र सुंदरानी, चेंबर अध्यक्ष सतीश थोरानी, भाजपा नेता अमित चिमनानी, छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत अध्यक्ष महेश दरयानी, कौंसिल अध्यक्ष ललित जयसिंह, अमर गिदवानी, सचिन मेघानी, पवन प्रीतवानी के करकमलों से आदरणीय सांसद रूप कुमारी चौधरी व विधायक पुरंदर मिश्रा जी के साथ भाजपा रायपुर जिले के अध्यक्ष रमेश ठाकुर जी को सौंपी।

मध्य प्रदेश जबलपुर से कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुए कैंट विधायक अशोक ईश्वर दास रोहानी तथा रायपुर उत्तर से पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने स्व छुगानी जी के पूर्व के मानव सेवा के कार्यों को प्रेरणास्पद बताते हुए, युवाओं को उनसे सीखने की नसीहत दी। कार्यक्रम में एक ओर भाजपा प्रदेश के महामंत्री श्री संजय श्रीवास्तव जी, रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी जी, छगन मूंदड़ा जी , सीएसआईडीसी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल जी, सच्चिदानंद उपासने जी , सूर्यकांत राठौर जी लोकेश कावड़िया जी , प्रफुल्ल विश्वकर्मा जी , अमरजीत छाबड़ा जी, कैट के राष्ट्रीय वाइस प्रेसिडेंट अमर परवानी जी, कोरबा पार्षद नरेंद्र देवांगन जी, भाजपा जिले के मंत्री सोनू सलूजा जी, मंडल अध्यक्ष दलविंदर बेदी जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील कुकरेजा जी ने स्व छुगानी जी को पुष्पांजलि दी तो दूसरी ओर भाजपा जिले के उपाध्यक्ष अकबर अली व जिले के मंत्री हरीश ठाकुर , एस एस वालिया व सिंधी समाज से जुड़े दौलत परियानी, हरिश रोहड़ा, मनोहर छुगानी , शुभम टेकचंदानी, सोनू गोवानी, अमित बजाज आदि के साथ सभी वर्गों ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान कर आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में सिंधी समाज के राजेश वासवानी, राजेश गुरनानी अशोक मालानी, परमानंद चिमनानी , नंदलाल सहिता, राजकुमार बजाज, भरत रामानी, प्रहलाद शादीजा, भजनलाल तलरेजा, दर्शन निहाल, कमल लहेजा, बलराम आहूजा , तनेश आहूजा, किशोर आहूजा, नाथू धनवानी, कैलाश खेमानी , जय नानवानी , विजय पंजवानी, देवराज गुरनानी अनिल कृष्णानी, राजू झमनानी, इंद्र डोडानी, नंदलाल मूलवानी, मुरली शादीजा , विजय शादीजा, दयाल शादिजा के साथ-साथ सहयोगी संस्थाओं में एक पहल और से राजेश वाधवानी एवं सहयोगी, कृष्णा सिंधु चेरिटेबल ट्रस्ट से गुरमुख आहूजा , रवि मोटवानी एवं सहयोगी, झूलेलाल नवयुवक संघ से महेश आहूजा, सुशील दरिरा, शंकी भटेजा एवं सहयोगी, सिटी ब्लड बैंक से डॉक्टर लांजेवर, डॉक्टर किरण मखीजा एवं सहयोगी, महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल से धर्मेंद्र जैन एवं सहयोगी, साइ केयर हॉस्पिटल से डॉ सोनीका वाधवानी ,डॉ गुलशन कटारिया, डॉ जय पटेल, डॉ घनश्याम गंगवानी, डॉ वी पी सिंह एवं सहयोगी , भारतीय सिंधु सभा से महिला प्रदेश श्रीमती सुषमा जेठानी, एवं सहयोगी , सिंधी साहिती बिरादरी मंडल से दिलीप इसरानी अजीत मोटवानी, सुनील अजवानी, शंकर दा, ऋतुराज पेशवानी, अनिल हिमानी एवं सहयोगीयो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button