बलरामपुर-रामानुजगंज NH-343 की मरम्मत में लापरवाही: गड्ढों में मिट्टी डालकर हो रही खानापूर्ति, लोगों में आक्रोश

बिगुल
छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज से बलरामपुर तक फैले राष्ट्रीय राजमार्ग-343 पर मरम्मत के नाम लापरवाही का मामला सामने आया है। निर्माण कार्य की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। निर्माण कार्य से पहले सड़क को यातायात योग्य बनाने के लिए शासन ने करीब तीन करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है, जिससे आवश्यक मरम्मत काम किया जा सके। गड्ढों से भरी पड़ी सड़क पर बस मिट्टी झोंक दी गई है, जो बारिश की पहली बूंद में ही बह जाएगी और गड्ढे फिर से उभर आएंगे।
यह मिट्टी डालने का कुप्रबंधन न सिर्फ यातायात को जाम कर रहा है, बल्कि हर कदम पर दुर्घटनाओं का खतरा मंडरा रहा है। वाहन चालक फिसलन भरी इस सड़क पर जान जोखिम में डाल रहे हैं और धूल का ऐसा गुबार उठ रहा है कि सांस लेना भी मुश्किल हो गया है।
मौके पर मौजूद अधिकारी मौन
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मुद्दे को कई बार मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों के सामने उठाया गया, लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। ये लोग बस कागजों पर काम दिखाने की होड़ में लगे हैं, जनता की जान की परवाह किसे है। मरम्मत कार्य की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हो रहा। गड्ढों को भरने के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है, जिससे आमजन परेशान हैं।
जनता ने की ये मांग
राष्ट्रीय राजमार्ग जैसे महत्वपूर्ण मार्ग पर इस प्रकार की लापरवाही से जनता में गहरा आक्रोश है। लोगों की मांग है कि मरम्मत कार्य को प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए, ताकि निर्माण कार्य शुरू होने तक सड़क सुरक्षित और यातायात योग्य बनी रहे।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें