Blog

बिलासपुर के तोरवा में धर्मांतरण का आरोप: हिंदू संगठन ने थाने का घेराव कर किया हंगामा, आमने-सामने हुए दो पक्ष

बिगुल
बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र (Torwa Police Station Area) में कथित धर्मांतरण (Religious Conversion) के विरोध में हिंदू संगठन (Hindu Organisation) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जमकर हंगामा किया। थाने का घेराव कर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस ने पास्टर (Pastor) समेत सात लोगों पर छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम (Chhattisgarh Freedom of Religion Act) के तहत अपराध दर्ज किया है।

तोरवा थाना क्षेत्र में धर्मांतरण की सूचना से मचा बवाल
धर्मांतरण मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने पास्टर समेत 7 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR, थाने के सामने दो पक्षों ने किया था हंगामा

रविवार की सुबह बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र (Torwa Police Station Area Bilaspur) में उस वक्त हंगामा मच गया जब हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली कि पावर हाउस क्षेत्र (Power House Area) केंवटपारा में मसीही समाज (Christian Community) के लोग हिंदू परिवारों का धर्मांतरण (Conversion) करवा रहे हैं। यह खबर मिलते ही संगठन के सदस्य मौके पर पहुंचे और विरोध शुरू कर दिया।

थाने में आमने-सामने हुए दोनों पक्ष
विरोध बढ़ने पर बड़ी संख्या में मसीही समाज के लोग भी तोरवा थाने पहुंच गए और हिंदू संगठन के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराने की मांग करने लगे। हालात तब बिगड़ गए जब सैकड़ों की संख्या में हिंदू संगठन के लोग भी थाने पर जमा हो गए और थाने का घेराव कर दिया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को थाने को छावनी में तब्दील करना पड़ा।

दोनों पक्षों में कई बार झड़प की नौबत आ गई, लेकिन पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ और दोनों पक्ष थाने से रवाना हुए।

पैसे का लालच देकर धर्मांतरण कराने का आरोप

प्रकाश सिंह नाम के एक युवक ने थाने में लिखित शिकायत दी कि मसीही समाज के लोगों ने उसे पैसों का प्रलोभन देकर प्रार्थना भवन (Prayer Hall) में जबरन धर्मांतरण कराने की कोशिश की। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने पास्टर विनय सिंह परिहार (Pastor Vinay Singh Parihar), मालती धीवर (Malti Dheewar), पवन श्रीवास (Pawan Shriwas), हर्ष रजक (Harsh Rajak), बादल (Badal), मधु धीवर (Madhu Dheewar) और पुलू (Pulu) के खिलाफ छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम (Chhattisgarh Freedom of Religion Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने कहा- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल थाने में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है ताकि किसी तरह का तनाव न फैले। पुलिस ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button