राजस्थान का अंतर्राज्यीय तस्कर रायपुर में गिरफ्तार, 2.150 किलोग्राम डोडा बरामद

बिगुल
रायपुर जिले के खमतराई थाना क्षेत्र के रावाभांठा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पार्किंग नंबर 04 से पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा के साथ राजस्थान के अंतर्राज्यीय आरोपी दिलखुश विश्नोई को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 2.150 किलोग्राम डोडा, नगदी रकम और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है। जप्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 35 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 1254/25 धारा 15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना खमतराई पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान 30 दिसंबर को टीम को सूचना मिली कि ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर बिक्री की फिराक में खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मुखबिर के बताए हुलिए के अनुसार आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दिलखुश विश्नोई, निवासी राजस्थान बताया और स्वीकार किया कि वह डोडा राजस्थान से लेकर आया था। तलाशी के दौरान उसके थैले से 2.150 किलोग्राम डोडा, 10,100 रुपये कीमत का माल, 3,000 रुपये नगद और एक मोबाइल जब्त किया गया।
आरोपी दिलखुश विश्नोई (उम्र 22 वर्ष), निवासी ग्राम गोदावास कला, थाना कल्याणपुर, जिला बालोत्रा राजस्थान, वर्तमान में रावाभांठा ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर 04 खमतराई में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



