कबीरधाम : डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने लोगों की सुनी समस्या, मौके पर किया निराकरण

बिगुल
प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्थानीय कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने आज मंगलवार को कबीरधाम जिले के दौरे पर है। वे वनांचल क्षेत्र रेंगाखार जंगल में सर्किट हाउस में क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं, मांग व शिकायत को संवेदनशीलता के साथ सुनी और कई महत्वपूर्ण विषयों का मौके पर ही समाधान भी किया। वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों ने डिप्टी सीएम को अपने बीच पाकर हर्ष व गर्व की अनुभूति व्यक्त की। ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क मरम्मत, स्वास्थ्य सुविधा, पट्टा, स्कूली भवन मरम्मत व राशन वितरण से संबंधित समस्या से अवगत कराया।
डिप्टी सीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक मांग पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। कई मांग का उन्होंने स्वयं मौके पर निराकरण भी कर दिया। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक शासन की पहुंच और लाभ सुनिश्चित करना है। ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों का समग्र विकास हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे समय-समय पर क्षेत्रीय भ्रमण कर जनसुनवाई करें और समस्याओं का शीघ्र निराकरण करें।