मध्यप्रदेश
कमलनाथ और शिवराज सिंह ने आज दाखिल किया नामांकन
बिगुल
भोपाल :- कमलनाथ और शिवराज सिंह ने आज नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर शिवराज सिंह ने प्रदेश के सबसे अमीर प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि तुम्हारा दिया हुआ एक रुपए का सिक्का कमलनाथ की करोड़ों की दौलत से ज़्यादा है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहनों ने सिक्के दिए हैं कि ले जा भैया चुनाव लड़ने के लिए.
इसके बाद उन्होंने कहा कि जैसे शबरी के बेर 56 भोग से ज़्यादा स्वादिष्ट थे. ठीक उसी प्रकार तुम्हारा एक रुपए का एक सिक्का कमलनाथ की करोड़ों की दौलत से ज्यादा है. शिवराज सिंह चौहान कहा कि मैं और आप हम दो नहीं है एक परिवार हैं, भाई-बहन और मामा-भांजी. उन्होंने कहा कि सबकी सेवा और सबको आगे बढ़ाना यही मेरी जिंदगी का एकमात्र धेय है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये तो ठहरे परदेसी.