कवासी लखमा की आपत्तिजनक टिप्पणी : मोदी की गारंटी मतलब बीबी छोड़ने को गारंटी, पूर्व मंत्री कवासी लखमा बोले-महतारी वंदन के पैसों से चेपटी तक नहीं आएगी

बिगुल
रायपुर. लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी कल बिलासपुर पहुंचे थे. उनके आने से पहले पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार कवासी लखमा ने अपने चुनावी भाषण में पीएम मोदी की मिमिक्री करते हुए भाईयों और बहनों बोलकर सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ईवीएम मशीन का भी मजाक उड़ाया.
कांग्रेस नेता कवासी लखमा ने आगे कहा कि देश से महंगाई खत्म करने के लिए सिर्फ एक लाइन लिखना है. इसके लिए पूरा किताब लिखने की जरुरत नहीं है. बस देश से जीएसटी खत्म तो महंगाई खत्म हो जाएगी. इसके साथ ही बीजेपी की महतारी वंदन योजना पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि, भाजपा का चश्मा मोटा हो गया है क्या? एक हजार में ना तो महीने का गुड़ाखू आता है और ना ही बस्तर में चेपटी की बोतल आती है.
कवासी लखमा ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी की गारंटी मतलब बीबी छोड़ने की गारंटी. कांग्रेस से भाजपा में प्रवेश करने वाले कांग्रेसियों को कवासी लखमा ने कचरा कहते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद इन दल बदलू को वापस नहीं लेना है. उन्होंने कहा कि लखमा जित्तू, मोदी मिरतोर” (लखमा जीतेगा और मोदी को कुर्सी छोड़नी होगी). राहुल गांधी के मंच पर आने से पहले उन्होंने सभा को संबोधित किया.