Blog

चुनाव : महासमुंद में किसान मोर्चा ने उतारा प्रत्याशी, किसान नेता अशोक कश्यप को बनाया उम्मीदवार, करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट को लेकर हुआ प्रदर्शन

बिगुल
महासमुंद. करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के खिलाफ आंदोलन कर रहे राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने का फैसला किया और महासमुंद से किसान नेता अशोक कश्यप को उम्मीदवार घोषित किया. दूसरी ओर सैकड़ों किसानों ने नेता अनिल दुबे के नेतृत्व में रैली निकालते हुए कलेक्टर से मुलाकात की.

श्री दुबे ने बताया कि किसानों का गांधीवादी सत्याग्रह 595 वें दिन से जारी है. दुबे के अनुसार करणी कृपा उद्योग के डायवर्सन में सैकड़ो किसानों की आपत्तियों को नहीं सुना गया साथ ही तीन-तीन प्रकरण को भी नहीं सुना गया। मांग की गई कि सैकड़ो किसानों की आपत्ती का निराकरण किये बिना डायवर्सन को रद्द किया जाए। करणी कृपा उद्योग के बाउंड्री वॉल बनाकर बलात कब्जा शासकीय भूमि, किसानों की भूमि पर 272 पेज की पेज में माननीय उच्च न्यायालय में प्रस्तुत दस्तावेज पर कार्यवाही, सिंचाई विभाग की नहर नाली, नेशनल हाईवे की भूमि पर बाउंड्री वाल, कोडार बांध का पानी अनुबंध, 400 बाहरी को खदेड़ने की, कार्यवाही, बिना एनओसी, नक्शा लेआउट पास किए हुए गैर कानूनी ढंग से निर्माण कार्य पर रोक लगाने, भोरिंग में ग्राम सभा बुलाने, बेलटुकरी में शराब कारखाना का विरोध आदि प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई।

अखंड धरना सत्याग्रह के 595वें दिन खेती किसानी की व्यस्तता के बाद भी सैकड़ों किसान, महिला किसान और जवानों ने भाग लिया। आज अखंड सत्याग्रह के 595 वें दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हजारों किसानों ने लोहिया चौक से पदयात्रा कर जिलाधीश कार्यालय महासमुंद पहुँचे। जिलाधीश से प्रतिनिधि मंडल द्वारा बिंदुवार चर्चा की गई जिसका नेतृत्व राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे ने किया।

पदयात्रा का नेतृत्व राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे,राज्य आंदोलनकारी प्रदेश किसान नेता दाऊ जी.पी.चंद्राकर,जागेश्वर प्रसाद,वेगेद्र छन्नूलाल साहू,विमल ताम्रकार,अशोक कश्यप,परसराम ध्रुव,श्रीधर चंद्राकर,अलख राम साहू,दशरथ सिन्हा,डेविड चंद्राकर,अवध साहू,रूप सिंह निषाद हेमसागर पटेल,उदय चंद्राकर,राम भजन नायक,करण साहू भोला साहू,नाथूराम सिन्हा,दिनेश यादव,धर्मेंद्र यादव,लीलाधर पटेल शत्रुघ्न साहू,बोधन यादव पुनीत राम साहू,दीनदयाल साहू,जनकु साहू गणेश साहू,भुनेश्वर साहू,बेणीराम पटेल,भानु पटेल,श्यामलाल ध्रुव, कुमार बारिहा, लालाराम यादव, पवन यादव,श्रीमती राधाबाई सिन्हा,डिगेश्वरी चंद्राकर,नीरा ध्रुव,टुकेश्वरी ध्रुव,, ननकुनिया पारधि,श्याम बाई ध्रुव,शांति सिंह,ललिता साहू,कुमारी ध्रुव, गणेशीय ध्रुव,पीली बाई परमार,शर्मिला टंडन,कल्याणी दीदी आदि ने किया।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button