छत्तीसघाट
भिलाई में युकां अध्यक्ष पर चाकू से हमला : देवेंद्र यादव की जीत का जश्न मनाने के दौरान वारदात, आरोपी गिरफ्तार
बिगुल
दुर्ग :- भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की जीत का जश्न मना रहे वैशाली नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष पलाश लीमेश पर चाकू से हमले से शहर में दहशत का माहौल है. घायल कांग्रेस नेता को शंकराचार्य मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा.मिली जानकारी के मुताबिक, पलाश अपने दोस्तों के साथ जेवरा सिरसा स्थित ढाबे खाना खाने पहुंचा था, जहां हारे हुए भाजपा प्रत्याशी और भाजपा नेताओं पर कमेंट कर रहा था. चुनाव की घटनाओं का जिक्र कर रहा था. इस दौरान वहां उपस्थित विक्की सिंह को बुरा लगा और उसने पलाश पर हमला कर दिया.