रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा मुकाबला, जानिए कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंंग

बिगुल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच रांची में खेला गया. जिसमें भारतीय टीम ने 17 रनों से दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीत अपने नाम दर्ज की. रांची में हुए इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. वहीं अब सीरीज का अगला मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाना है. ऐसे में ये इस सीरीज का सबसे रोमांचक मैच होने वाला है. तो आइए जानते है ये मैच कब खेला जाएगा और आप इस मैच की Live Streaming कहां देख सकते है.
कब और कहां होगा ODI का दूसरा मैच?
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का दूसरा मैच बुधवार, 3 दिसंबर 2025 को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. मैच का टॉस बुधवार दोपहर 01:00 बजे (IST) होगा. वहीं सीरीज के दूसरे मैच की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे (IST) पहली गेंद फेंक कर की जाएगी.
कहां देख सकते है मैच?
भारत- दक्षिण अफ्रीका का दूसरा मैच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 3 दिसंबर को खेला जाएगा. इसे रायपुर स्टेडियम में जाकर देखा जा सकता है. जिसके लिए ऑफलाइन टिकट उपलब्ध है. वहीं आप सीरीज़ का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और Jio Hotstar पर देख सकते है.
मैच में खेलेंगे ये खिलाड़ी
सीरीज के दूसरे मैच में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल खेलेंगे.
वहीं मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनिल बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी ज़ोरज़ी, रूबिन हर्मन, केशव महाराज, मार्को यानसन, एडेन मार्कराम, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेल्टन, प्रेनेलन सुब्रायन खेलेंगे.
कैसा है टीमों का वनडे रिकॉर्ड?
बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया पर भारी रहा है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 95 वनडे मैच खेले गए हैं. जिनमे से भारत ने 41 मुकाबलों में जीत हासिल की है, तो वहीं 51 मैचों में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने बाजी मारी है. वहीं 3 मैच बेनतीजे रहे हैं.



