त्योहारों के आसपास क्यों बढ़ जाते हैं प्याज के दाम, जानिए…
बिगुल
रायपुर :- भारत के अलग-अलग राज्यों में लगातार प्याज की कीमतों में इजाफा हो रहा है. बता दें कि त्योहारों के सीजन में प्याज का महंगा होना कोई नई बात नहीं है. ऐसा हर साल देखने के लिए मिलता है. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह और आप कैसे कम खर्च में प्याज खरीद सकते हैं.
दिवाली जैसे त्योहार के आसपास प्याज की कीमतों का बढ़ना लोगों के लिए बहुत बड़ी दिकक्त है, क्योंकि ज्यादार डीश में प्याज का इस्तेमाल होता है.क्यों बढ़ रही हैं प्याज की कीमत प्याज की कम आवक कीमतों में बढ़ोतरी का मुख्य कारण है. बता दें कि प्याज की आवक में लगभग 40% की गिरावट आई है. वहीं, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में से खरीफ की फसल में देरी भी हुई है. यही कारण है कि क्यों प्याज महंगे हो गए हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब दिवाली के आसपास प्याज की कीमत बढ़ी हो. ऐसा हर साल इसलिए होता है क्योंकि मौसम की स्थिति के कारण प्याज की बुआई में देरी होती है. फसल कम होने के लिए कारण कीमतों में उछाल आता है.