कोरबा: 150 फीट गहरे गड्ढे में राखड़ से लिपटा मिला शव, इलाके में मचा हड़कप, पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची

बिगुल
कोरबा में ढेगुरनाला के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि शव लगभग 150 फीट गहरी खाई में पड़ा हुआ था, सूचना मिलते ही संबंधित सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
बताया जा रहा है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत रिसदी लालघाट डेंगुरनाला से लगे लगभग 100 मीटर दूर में एक गड्ढा है जो लगभग 150 फीट गहरा बताया जा रहा है। उसके आसपास से बदबू आ रहा था जहां सुबह के वक्त आसपास बस्ती में ही रहने वाले लोग जब उसे रास्ते से गुजर रहे थे इस दौरान दुर्गंध से उन्हें पहले लगा कि कोई जंगली जीव जंतु या फिर मवेशी होगा जब पास जाकर देखें तो रकत से लिपटा हुआ किसी व्यक्ति का शव था। इस घटना के बाद देखते हैं देखते बस्ती वासियों के भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना पहले 112 को दी गई जहां मौके पर पहुंचे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए संबंधित सिविल लाइन थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।
बताया जा रहा है कि जिस जगह पर लाश मिली है वहां काफी मात्रा में राखड़ डप किया गया है। आशंका जताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के कारण गड्ढे में पानी भर गया जिसकी चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हुई होगी। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना बताया कि सूचना मिलती पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव को जिला प्रशासन जिला नगर सेना रेस्कयू टीम के साथ काफी मशक्कत कर बाहर निकल गया। जहां अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस पहचान कार्यवाही के लिए आसपास लोगों से पूछताछ कर रही है वही व्हाट्सएप ग्रुप में भी फोटो को वायरल किया जा रहा है इसके अलावा 15 ब्लॉक निवासी एक लापता व्यक्ति की जानकारी मिलने पर उसके परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया है।
बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में संयंत्र से निकलने वाले राखड़ को सड़क के आसपास किनारे नदी नालों पर जंगल में काफी संख्या में डप किया गया है जहां गर्मी के दिनों में और आंधी तूफान आने पर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसकी शिकायत वार्ड पार्षद और स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार संबंधित विभाग से की जा चुकी है।