Chhattisgarh के 60% से ज्यादा कर्मचारियों का KYC अपडेट नहीं, रूक सकती है सैलरी

बिगुल
छत्तीसगढ़ के विभिन्न विभागों में पदस्थ 60% से ज्यादा कर्मचारियों ने अब तक KYC अपडेट नहीं किया है. जिसकी वजह से कर्मचारियों की सैलरी रूक सकती है. इस बीच वित्त विभाग ने KYC अपडेट करने के लिए 30 सितंबर की डेडलाइन तय कर दी है.
प्रदेश के 60% से ज्यादा कर्मचारियों का KYC अपडेट नहीं
छत्तीसगढ़ के 60% से ज्यादा कर्मचारियों ने अब तक KYC अपडेट नहीं किया है. वित्त विभाग ने KYC अपडेट करने के लिए 30 सितंबर की डेडलाइन तय कर दी है. इस दिन तक कर्मचारियों ने KYC अपडेट नहीं कराया तो सैलरी ब्रेक की स्थिति बन सकती है. लिहाजा 30 सितंबर तक हर हाल में अपडेटेड KYC की जानकारी विभाग प्रमुखों को देनी होगी. विभाग प्रमुखों के जरिए ट्रेजरी को अपडेटेड KYC की जानकारी भेजी जाएगी.
KYC के लिए पहले भी दिया गया था
इसके पहले कर्मचारियों को KYC अपडेट करने के लिए इससे पहले 24 अप्रैल तक का समय दिया गया था. इसके तहत केवाईसी की अपडेटेड जानकारी ट्रेजरी को देनी थी. 24 अप्रैल की समय सीमा बीत जाने के बाद संचालक (कोष व लेखा) ने 15 दिन की मोहलत और दी थी. इसके बावजूद आज तक आंकड़ा 65 प्रतिशत तक नहीं पहुंच पाया है.