ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बिगुल
कोरबा के उरगा थाना अंतर्गत सरबुंदिया गांव में एक 48 वर्षीय मजदूर, मुखी राम केवट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली, वे तत्काल मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मुखी राम केवट गांव में ही ईंट भट्ठे पर मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। मंगलवार की शाम को वह रोज की तरह काम करके घर लौटा और अपने कमरे में सो गया।
मृतक के बेटे राहुल केवट ने बताया कि रात में जब वह घर पहुंचा तो उसे लगा कि उसके पिता शराब के नशे में सो रहे हैं। जब उसकी मां बाजार से लौटीं और खाना बनने के बाद मुखी राम को उठाने गईं, तो उन्होंने खाट के नीचे एक बोतल देखी। जब मुखी राम नहीं उठे, तो उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई। आनन-फानन में उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कमरे से एक प्लास्टिक की थैली में सुहागा नमक (जहर) मिलने से जहर सेवन की आशंका जताई जा रही है।
जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। परिजनों के लिए यह घटना समझ से परे है कि मुखी राम ने कब, कैसे और किन परिस्थितियों में यह आत्मघाती कदम उठाया।



