Blog

जमीन माफिया का बड़ा खेल, अंबिकापुर में कांग्रेस नेता ने पटवारी की मिलीभगत से शराब पिलाकर रजिस्ट्री करा ली करोड़ों की जमीन

बिगुल
अंबिकापुर में जमीन माफिया का एक बड़ा खेल उजागर हुआ है. इस मामले में एक बार फिर से कांग्रेस समर्थित जनपद उपाध्यक्ष का नाम सामने आया है. इस पूरे गिरोह का भंडाफोड़ खुद पीड़ित परिवार ने किया है. पीड़ित परिवार ने इस पूरे गिरोह में पटवारी श्रवण पांडे के शामिल होने पर आरोप लगाया है. उन्‍होंने बताया कि करीब 5 करोड़ कीमती की उनकी जमीन को 59 लाख रुपए में ही माफिया ने खरीद लिया है. जमीन की रजिस्ट्री के दौरान जिस चेक नंबर के माध्यम से रुपए देने की बात कही गई है, उस चेक नंबर से उनके अकाउंट में पैसे आए ही नहीं. इस पूरे मामले की शिकायत सरगुजा कलेक्टर से की गई है और रजिस्ट्री को निरस्त करने की मांग की जा रही है.

माफियाओं ने बनाया शिकार
अंबिकापुर के चोरका कछार निवासी राम आशीष राजवाड़े ने कलेक्टर को एक आवेदन दिया है. उन्‍होंने बताया कि उसका भाई विक्रम राजवाड़े कलेक्ट्रेट में पियून के पद पर कार्यरत था. विक्रम की मौत हो गई है और उसके कुछ दिनों बाद उनकी पत्नी की भी मौत हो गई है. जिसके बाद से उनकी जमीन पर माफिया की नजर पढ़ गई.

उन्‍होंने आगे बताया कि पटवारी श्रवण पांडे ने उनके घर पर माफियाें को भेजना शुरू कर दिया. लेकिन उन्होंने अपनी पुरानी जमीन को बेचने से इनकार कर दिया. जिसके बाद माफिया, उनके भतीजे हेम प्रकाश राजवाड़े को घर से बहला-फुसलाकर ले गए. उसे 7 दिनों तक अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित होटल में रखा और उसका मोबाइल फोन भी बंद कर दिया गया.

परिवार के लोगों ने इसकी शिकायत थाना में भी की थी. इसी दौरान पटवारी श्रवण पांडे ने अंबिकापुर जनपद उपाध्यक्ष सतीश यादव के साथ मिलकर जमीन को हेम प्रकाश के नाम पर फ़ौती दर्ज करा दिया, इसके लिए हेम प्रकाश राजवाड़े के पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र तक नहीं लगाया गया, जबकि बिना मृत्यु प्रमाण पत्र के जमीन का फ़ौती नहीं किया जा सकता है.

कलेक्‍टर को दिया आवेदन
राम आशीष राजवाड़े ने कलेक्टर को दिए आवेदन में बताया है कि ग्राम-चोरका कछार का हल्का पटवारी श्रवण पाण्डेय जो इन सब कामों के लिये कुख्यात है वो लंबे समय से मेरे दोनों भतीजे के पीछे पड़ा था. अप्रैल 2025 में पटवारी श्रवण पाण्डेय, जमीन दलाल झूमरपारा भिट्ठी कला के जीतन विश्वकर्मा को सेट कर मेरे भतीजों से मृतक बड़े भाई विक्रम राम के नाम के जमीन का एग्रीमेंट करवा लिया था. जिसकी शिकायत उन्‍होंने तहसीलदार अम्बिकापुर से लिखित में की थी.

जिसके बाद से पटवारी श्रवण पाण्डये अन्दर ही अन्दर षड्यंत्र करते हुये जमीन दलाल जनपद उपाध्यक्ष सतीष यादव, इकबाल शाह, खालिक अंसारी, अफताफ शाह को आपस में सेट करने के बाद ये लोग रसूलपुर के असरफुल हक मंसूरी को पैसा लगाने के लिये योजना में शामिल कर बगैर फौती नामांतरण आवेदन दिए गोपनीय तरीके से हल्का पटवारी श्रवण पाण्डेय ऑनलाईन नामांतरण दोनों भतीजों के नाम सात जुलाई 2025 को चुपके से करा दिया और नामांतरण कराते ही 9 जुलाई को हेम प्रकाश राजवाडे को बहला-फुसलाकर ले गये और उसके मोबाईल को बंद कर दिया.

लापता होने पर की शिकायत दर्ज
आरोप है कि हेम प्रकाश के लापता होने के बाद 12 जुलाई को अम्बिकापुर थाना में उसके गुमशुदगी का सूचना दी गई. थाना में गुम इंसान क्र. 74/25 दर्ज है. इधर लापता हेम प्रकाश राजवाड़े का पता तलाश पुलिसवाले कर रहे थे, जबकि उस दौरान पटवारी श्रवण पाण्डेय हमारे सबसे कीमती जमीन ख.नं.-4959 जो कि मौके पर वर्तमान में 5 लाख रूपये डिसमिल के बाजार मूल्य का है, उसे बिक्री कराने के लिये टुकड़ा नक्शा और आवश्यक दस्तावेज तैयार कर रहा था.

हम लोगों को संदेह हो गया था कि भतीजा को सतीष यादव, खालिक अंसारी और इकबाल शाह ने ही गायब किया है. जिस कारण हम लोग भी इन लोगों से पता लगाने का कोशिश कर रहे थे कि हेम प्रकाश को ये लोग अपहृत कर कहां रखे हैं. इस बीच 16 जुलाई को सतीष यादव और खालिक अंसारी, राम आशीष के पास आकर बताये कि हेम प्रकाश का पता चल गया है. वह तहसील कोर्ट में नामांतरण के लिये आया है चलो उससे मिला देते हैं कहकर मुझे, बड़े भाई विंध्यवासिनी राजवाडे, बड़े भतीजा राजेश राजवाड़े को मिलाने के लिये तहसील कोर्ट में लाये और बहाना बनाकर मुझे खालिक अंसारी अपने साथ लेकर बनारस रोड ले गया, जहां अफताफ अंसारी के मोटर सायकल दुकान में बैठा दिया और विध्यवासिनी को इन लोगों के साथ मौजूद ग्राम तकिया का रशीद अपने साथ लेकर जायसवाल होटल ले गया.

पांच करोड़ की जमीन कराई अपने नाम
इधर सात दिनों से लापता हेम प्रकाश और राजेश को कला केंद्र मैदान में छोड़ दिया गया. तब हेम प्रकाश काफी डरा हुआ था, जो पूछने पर कुछ नहीं बता रहा था, लेकिन मेरे बडे भतीजा राजेश के अंगूठा में स्याही का निशान देखकर पूछने पर बताये कि कई कागजों में ये लोग हस्ताक्षर कराये हैं. काफी पता करने के बाद मालूम चला कि पटवारी श्रवण पाण्डेय के द्वास षड्यंत्र करते हुये लगभग 5 करोड़ रूपये मूल्य की जमीन को ये सभी लोग बिकवा दिए हैं. जमीन की रजिस्ट्री असरफुल हक अंसारी के पत्नि तब्बसुम परवीन के नाम पर कराया गया है.

जनपद उपाध्यक्ष सतीश यादव का कहना है कि आरोप लगाया जा रहे हैं वह झूठे हैं. उनके क्षेत्र का जमीन था, इसलिए खरीदारों ने उन्हें बुलाया था और वह गए हुए थे, इसके कारण उनका नाम आ रहा है. उनका इस मामले में कहीं कोई लेना-देना नहीं है.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button