भोपाल के आर्मी फायरिंग रेंज में बड़ा हादसा, सिर पर डमी बम गिरने से जवान की मौत

बिगुल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के आर्मी फायरिंग रेंज में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां आर्मी जवान के सिर पर डमी बम गिरने से उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, जवान ड्रोन से बम गिराने की ट्रेनिंग ले रहा था लेकिन तभी डमी बम सिर पर गिर गया. इसके बाद जवान को उपचार के लिए ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
पूरा मामला राजधानी के सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. सूखी सेवनिया पुलिस के मुताबिक, उत्तराखंड के रहने विजय सिंह सेना में हवलदार के पद पर थे और इस वक्त उनकी तैनाती बैरागढ़ स्थित सेना कार्यालय में थी.
डमी बम सिर पर गिरने से हुई मौत
विजय सिंह सूखी सेवनिया स्थित फायरिंग रेंज पहुंचे थे, जहां जवानों को ड्रोन से बम फेंक कर हमला करने व हमले से बचने की ट्रेनिंग दी जा रही थी. इसी बीच, आसमान में उड़ रहे एक ड्रोन में रखा लोहे का डमी बम विजय सिंह के सिर पर जा गिरा. विजय के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें सेना के अस्तपाल में तत्काल भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. फिलहाल, पुलिस इस घटना के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.



