लाल आतंक को बड़ा झटका, 2 इनामी नक्सलियों समेत 7 ने किया सरेंडर
बिगुल
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी बीच दंतेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर 02 इनामी नक्सलियों समेत 7 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.
दंतेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर 02 इनामी नक्सलियों समेत 7 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सरेंडर नक्सली जुगलू उर्फ सुंडुम कोवासी एवं दशा उर्फ बुरकू पोड़ियाम पोमरा आरपीसी सीएनएम सदस्य के पद पर शासन ने 50-50 हजार रूपये ईनाम घोषित किया था.
इसमें, 01 बोदली आरपीसी, 01 उतला आरपीसी, 02 पोमरा आरपीसी, 01 बेचापाल आरपीसी, 01 डुंगा आरपीसी एंव 01 पल्लेवाया आरपीसी में सक्रिय थे.
सभी सरेंडर नक्सली अपने-अपने क्षेत्र में नक्सली बंद सप्ताह के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना, नक्सली बैनर, पोस्टर एवं पाम्प्लेट लगाने जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं.
लोन वर्राटू अभियान से हो रहे प्रभावित
छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ और नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क और संवाद कर शासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार, गांव-गांव तक किया जा रहा है, इसके प्रभाव में लगातार शीर्ष माओवादियों सहित भटके हुए नक्सलियों द्वारा सरेंडर किया जा रहा है.



