महंत बनाएंगे कांग्रेस के भीतरघातियों की सूची, दस लोकसभा सीटों पर पार्टी की हार को लेकर कड़ा संदेशअनुशासनात्मक कार्यवाही की तैयारी

बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ में हुई हार को लेकर कांग्रेस की समीक्षा बैठक का आज तीसरा दिन है. एआईसीसी द्वारा बनाई गई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी 28 जून से लगातार लोकसभा चुनाव का समीक्षा कर रही है. पहले दिन रायपुर में समीक्षा की गई वहीं दूसरे दिन बिलासपुर में और आज तीसरे दिन कांकेर में समीक्षा बैठक है.
कांकेर सर्किट हाउस में कांकेर और बस्तर लोकसभा क्षेत्र में हुई हार को लेकर समीक्षा की जाएगी. बता दें कि कांग्रेस की बैठक में लगातार नेताओं का गुस्सा फूट रहा है. पार्टी में गुटबाजी को लेकर और संगठन के कामकाज पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. आज कांकेर में होने वाली फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज कांकेर में समीक्षा बैठक होगी. आज बस्तर और कांकेर लोकसभा की समीक्षा होनी है. कल दुर्ग और राजनांदगाव लोकसभा की समीक्षा होगी. दुर्ग राजनांदगांव लोकसभा की समीक्षा रायपुर स्थित राजीव भवन में ही होगी. समीक्षा पूरी होने के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी जो आलाकमान को सौपा जाएगा.
डॉ. महंत दे रहे मोइली का साथ
छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली के साथ दौरे पर साथ बने हुए हैं. उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी साथ हैं. सूत्रों के मुताबिक मोइली ने तीन लोकसभा सीट रायपुर, बिलासपुर और कांकेर सीट पर हार की समीक्षा की है. सबसे पहले पार्टी के बड़े नेताओं की रिपोर्ट तैयार की जाएगी कि किसने साथ दिया और कौन घर पर बैठा रहा. उसके बाद भीतरघातियों की सूची बनेगी जिन पर अनुशासनहीनता की कार्यवाही की जाएगी. मोइली यह भी देख रहे हैं कि कौन कौन से नए चेहरे आने वाले पांच सालों में पार्टी को संभाल सकते हैं.



