मेयर इन काउंसिल की बैठक, शहर विकास के 38 से अधिक एजेंडों पर मंथन, महादेव घाट पुनर्विकास और गौरव पथ 2.0 समेत कई बड़े प्रस्ताव शामिल

बिगुल
नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय में आयोजित की गई जिसमें शहर के समग्र विकास को लेकर 38 से अधिक अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जा रही है। बैठक की अध्यक्षता महापौर ने की और इसमें पार्षदों व निगम अधिकारियों की उपस्थिति रही।
इस बैठक में शहर के विभिन्न हिस्सों में नाला और सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव एजेंडे में शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही महादेव घाट के पुनर्विकास के लिए 20 करोड़ रुपये की लागत से परियोजना लाए जाने का प्रस्ताव भी चर्चा में है। पचपेड़ी नाका से सीएसईबी चौक तक गौरव पथ 2.0 बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है। शहर के 18 चौराहों को सौंदर्यीकरण, 15-15 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 3000 स्थानों पर कार्यरत महिलाओं के लिएहॉस्टल बनाने की योजना, दलदल सिवनी क्षेत्र में दिव्यांगजनों के लिए एक पार्क जिसमें थैरेपी की विशेष व्यवस्था होगी।
आमानाका क्षेत्र में 14 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक खेल परिसर बनाए जाने की योजना, गंजपारा क्षेत्र में 28 एकड़ जमीन को रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल के अंतर्गत विकसित करने का प्रस्ताव, वक्फ बोर्ड का दावा खारिज होने के बाद अब नया पारा में साढ़े चार एकड़ भूमि पर व्यवसायिक परिसर बनाए जाने का प्रस्ताव भी एजेंडे में शामिल है। शहर की सड़कों की साफ-सफाई मशीनों से करने के प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फैसलों की जानकारी दी जाएंगी जिसपर शहर के लोगों की निगाह तिकी हुई हैं।