Blog

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में फिर शुरू होगा बारिश का दौर.. मौसम विभाग की चेतावनी जारी


बिगुल
रायपुर: छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में मानसून की गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है। शुरुआत में हुई बारिश के बाद मानसून प्रदेश से गायब हो गया है। बारिश नहीं होने के चलते प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी और उमस पड़ रही है। भीषण गर्मी और उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। उमस और भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

इसी तरह पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में बारिश का दौरा थम गया है। जुलाई के आखिरी सप्ताह में मानसून ने एमपी के ज्यादातर जिलों में कहर बरपाया था। भारी बारिश की वजह से प्रदेश के ज्यादातर नदी नाले पूरे उफान पर थे। हालांकि अगस्त के शुरुआती सप्ताह में मानसून पर ब्रेक लगा तो आम लोगों ने राहत की सांस ली। बारिश थमने से आम जनजीवन पटरी पर लौटने लगा। लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक़ एक बार फिर से मानसून एमपी में वापसी कर रहा है, वह भी नए सिस्टम के साथ। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

Breaking News And Live Update 12 August 2025: मौसम सूत्रों के मुताबिक़ बंगाल की खाड़ी में नमी के कारण मौसम बदलाव देखें को मिलेगा और राज्य के दक्षिण-पूर्वी जिलों में बारिश होगी। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। नगर सैनिक और बचाव दलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए खुद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक हालत अपर नजर बनाये हुए है।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button