देवास में मिली इंदौर से गुम हुई बालिका, पुलिस ने मां को किया सुपुर्द
बिगुल
देवास :- इंदौर से गुम हुई तीन वर्ष की बालिका दो घंटे के बाद बुधवार रात को देवास जिला चिकित्सालय में पुलिस चौकी के आरक्षक को मिली। बच्ची को जिला चिकित्सालय स्थित वन स्टाप सेंटर में रखा गया था। बच्ची के मिलने की सूचना मिलने पर उसकी मां इंदौर से जिला चिकित्सालय पहुंची, जहां बच्ची की काउंसलिंग कर उसे कोतवाली थाना पुलिस ने मां के सुपुर्द कर दिया।बता दें कि बुधवार शाम को इंदौर रेलवे स्टेशन से तीन वर्ष की बच्ची गुम हो गई थी, जो देवास जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी के समीप आरक्षक अभिषेक यादव को घूमते हुए मिली।
आरक्षक यादव ने बच्ची से पूछताछ की और उससे अपना पता पूछा, लेकिन वह कुछ भी बताने में असमर्थ थी। उसके बाद अभिषेक यादव ने इस बात की सूचना कोतवाली थाने पर दी थी। वहीं, दूसरी तरफ खजराना इंदौर निवासी मां ने बच्ची की यहां-वहां तलाश की थी। जीआरपी थाना इंदौर में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। कुछ देर के बाद जीआरपी थाना पुलिस ने मां को सूचना दी कि तुम्हारी बेटी जैसी हुलिये की एक बच्ची देवास जिला चिकित्सालय में मिली है। पुलिस ने मां को तस्वीर बताई, उसने बच्ची की पहचाना। इसके बाद वह देर रात को जिला चिकित्सालय पहुंची, जहां वह उसकी बच्ची से मिली। बच्ची को वन स्टाप सेंटर पर सुरक्षित रखा गया था। रात को ही बच्ची को प्राथमिक चिकित्सा भी दे दी गई थी। गुरुवार दोपहर में बच्ची व उसकी मां की काउंसलिंग की गई, इसके बाद उन्हें कोतवाली थाने पर ले जाया गया।