MLA ने सीएम को लिखा पत्र: नक्सल पीड़ित ग्रामीणों को लेकर कही ये बात, वहीं पील्लूर में माओवादी स्मारक ध्वस्त

बिगुल
बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि बीजापुर जिले के अंदरूनी इलाकों में नक्सलियों के द्वारा आये दिन मुखिबर के नाम पर ग्रामीण आदिवासियों की हत्या की जा रही है। पिछले लगभग 2 महीनों में बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के ग्राम उडतामल्ला, मारूढ़बाका, कमलापुर और पाउरगुड़ा में 05 ग्रामीणों की हत्या नक्सिलयों के द्वारा किए जाने की सूचना है।
बीते दिनों ग्राम नेलाकांकेर में 2 ग्रामीणों की हत्या नक्सलियों के द्वारा की जा चुकी है। घटना के बाद नक्सलियों के भय और धमिकयों से परिवारजन थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करा रहे हैं। थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं होने के कारण पीड़ित परिवारजनों को मुआवजा एवं सरकारी नौकरी नहीं मिल पाता है।इसलिए ऐसे मामलों में मृतकों के परिजनों को नक्सल पीड़ित मानते हए मुआवजा एवं सरकारी नौकरी प्रदान किया जाए।
पील्लूर में माओवादी स्मारक ध्वस्त
बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के पील्लूर के जंगलों में नक्सलियों द्वारा निर्मित 20 फीट ऊँचे नक्सली स्मारक को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया है। यह कार्रवाई डीआरजी केरिपु 214 और कोबरा 206 की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
सुरक्षा बलों ने नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की। सुरक्षा बलों की यह बड़ी सफलता नक्सल नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। बताया गया है कि नक्सली स्मारक को ध्वस्त करने के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है, माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा यह प्रभावी कार्यवाही की गई है।



