छत्तीसगढ़ में मानसून का कमबैक, अगले 4 दिन बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

बिगुल
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने है. मानसून ने ताबड़तोड़ कमबैक किया है. रायपुर में बारिश से लेकर बिलासपुर का मौसम भी करवट लेने को तैयार है. 31 अगस्त से लेकर 4 अगस्त तक छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में तेज बारिश देखी जाएगी.
छत्तीसगढ़ में मानसून का कमबैक
छत्तीसगढ़ में मानसून अपनी रफ्तार एक बार फिर से तेज करने वाला है. रविवार को दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में जोरदार बारिश हुई. राजधानी रायपुर में रविवार सुबह जमकर बारिश हुई और इसके बाद पूरे दिन राजधानी में बदल छाए रहे.
इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 01 सितंबर यानी आज प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में जमकर बारिश होगी। राजधानी रायपुर की बात करें तो राजधानी में बादल छाए रहने के साथ दिन भर बारिश होगी। वहीं मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.