सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने संसद परिसर में की नारेबाजी, सांसद संतोष पाण्डेय सहित दो दर्जन से अधिक सांसदों ने उनका साथ दिया, कांग्रेस से माफी मांगने को कहा
बिगुल
रायपुर लोकसभा के सांसद और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज पहली बार लोकसभा परिसर में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई. उन्होंने आपातकाल लगाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे सांसदों का नेतृत्व किया और जोरदार नारेबाजी की.
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के सभी भाजपा सांसदों सहित सहयोगी गठबंधन दलों के सांसद भी मौजूद थे. श्री अग्रवाल ने संसद की कार्यवाही खत्म होते ही सभी भाजपा सांसदों को एकत्रित किया तथा गांधी प्रतिमा के समक्ष 1975 में आज ही के दिन कांग्रेस सरकार द्वारा आपातकाल लगाने के फैसले का विराध किया. उसे देश के लिए काला अध्याय बताया. श्री अग्रवाल ने कांग्रेस से इसके लिए माफी मांगने की मांग की. आपातकाल के लिए माफी मांगो, इमरजेंसी के लिए शर्म करो जैसे नारे गूंजाए.
श्री अग्रवाल ने कहा कि आज से 49 वर्ष पूर्व 25 जून 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की अगुवाई वाली सरकार ने देश पर इमरजेंसी थोपी थी। इस दौरान लोगों से उनके मौलिक अधिकार तक छीन लिए गए थे। यह भारतीय लोकतंत्र का वह काला अध्याय है जिसे देश की जनता कभी भुला नहीं सकती है। आज आपातकाल के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और कांग्रेस व राहुल गांधी से इंदिरा गांधी के कृत्यों पर माफी मांगने की मांग की।
इस अवसर पर सांसद संतोष पाण्डेय ने भी नारेबाज करते हुए आपातकाल का विरोध किया. जानते चलें कि अग्रवाल ने कल पहली बार लोकसभा के सांसद के तौर पर शपथ ली. श्री अग्रवाल ने देश के लोकसभा चुनावों में नौंवी सबसे बड़ी जीत करीबन पौने छह लाख वोटों से हासिल की है. इसके पहले वे यह करिश्मा विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड वोटों से जीतकर दिखा चुके हैं. यह दर्शाता है कि राज्य के सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय नेता हैं. चाहे विधानसभा हो या लोकसभा, जनता के हित में बृजमोहन अग्रवाल की गर्जना गूंजती रहेगी.



