MP : सिंहस्थ के पहले रेल व्यवस्था चाक चौबंद करने की मांग, सांसद फिरोजिया ने रेल मंत्री से की मुलाकात
बिगुल
सिंहस्थ 2028 के मद्देनजर उज्जैन में रेल सुविधाओं को बेहतर बनाने और निर्माण कार्यों में तेजी लाने की मांग को लेकर सांसद अनिल फिरोजिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उज्जैन से संबंधित दर्जनभर ट्रेनों के संचालन और अन्य रेल परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
मंगलवार शाम रेल भवन में हुई इस मुलाकात के दौरान सांसद फिरोजिया ने मंत्री अश्विनी वैष्णव से उज्जैन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और पुनर्निर्माण के लिए तैयार 650 करोड़ रुपये की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को जल्द स्वीकृत कराने का आग्रह किया। साथ ही उज्जैन-फतियाबाद के 22 किलोमीटर लंबे रेल लाइन दोहरीकरण के कार्य को जल्द शुरू करने की मांग की। इसके अलावा सांसद ने उज्जैन रेलवे स्टेशन पर नए प्लेटफॉर्म 7 और 8 को लिंक करने, नए प्लेटफॉर्म के निर्माण और वाशिंग पिट के निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की।
उज्जैन-झालावाड़ रेल प्रोजेक्ट पर चर्चा
सांसद ने उज्जैन-झालावाड़ एसएलएस (लोकेशन सर्वे) कार्य को दिसंबर तक पूरा करने के लिए प्रोजेक्ट की राशि बढ़ाने की मांग की। उन्होंने रेल मंत्री के साथ इस प्रोजेक्ट को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया।