MP युवा डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताला में थी ड्यूटी
बिगुल
पन्ना जिले के अजयगढ़ के रहने वाले युवा डॉक्टर राहुल वर्मा के मामा गोविन्द वर्मा ने बताया कि हम सुबह 10 बजे मानपुर पहुंच गए थे, ये ताला बांधवगढ़ में पदस्थ थे। आस पड़ोस वाले देखे और बताए कि रात में ये आवाज दिए कि भाई मेरे को दर्द हो रहा है, पास में डॉक्टर लोग भी रहे तो बोले कि ठीक है हम देखते हैं और वो लोग देखने लगे। उसके बाद तीन बजे करीब रात में ये हादसा हो गया। अभी मैं पास से नहीं देखा हूं, चादर ओढ़े थे जबकि मैं 10 बजे कटनी से आ गया हूं।
वहीं, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर केसी सोनी ने बताया कि डॉ. राहुल वर्मा के साथ में अन्य चिकित्सक भी रहते हैं। उनके द्वारा बेड के पास में मृत पाया गया और उनके द्वारा निर्णय लिया गया कि मानपुर सीएससी में दिखाया जाए और वहां उनको दिखाया तो डॉक्टरों ने इनको मृत घोषित कर दिया। उसके पश्चात उनको जिला अस्पताल लाया गया तो यहां पर भी हमारे चिकित्सकों ने भी देखा और परीक्षण किया एवं मृत घोषित कर दिया। आज जो घटना हुई है, यह काफी दुखद है। इससे सभी चिकित्सक काफी हतप्रभ है और दुखी है। मृत आत्मा की शांति के लिए हम सभी चिकित्सक प्रार्थना करते हैं कि भगवान अपने श्री चरणों में उनका स्थान दें और जो स्थिति उनके परिवारजनों के लिए उत्पन्न हुई है। उनके परिवारजनों को इस वृहद पीड़ा और हृदय विदारक घटना को सहने की शक्ति दें।