मर्डर : युवा कारोबारी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या, नजदीकी दोस्त ने दिया घटना को अंजाम, जानिए कारण

बिगुल
अंबिकापुर. शहर के युवा यवसायी की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक का शव उसकी ही गाड़ी में जंगल के बीच बंद मिला जिसे पुलिस ने संदेही की निशानदेही पर गाड़ी का शीशा तोड़कर बरामद किया।पुलिस ने इस मामले में संदेह ही को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
बताया यह जा रहा है कि अक्षत अग्रवाल जो कि शहर के एमजी रोड में व्यवसाय करता था बीते शाम घर से अपनी गाड़ी लेकर निकला शाम 6:00 बजे के बाद परिवार जनों के द्वारा लगातार फोन किए जाने के बाद भी अक्षत फोन नहीं उठा रहा था ऐसे में किसी अनहोनी घटना की आशंका को देखते हुए अक्षत के परिवार के लोगों ने इसकी सूचना गांधीनगर पुलिस को दी इसके बाद साइबर सेल की मदद से लगातार पुलिस लापता युवा व्यवसाय की खोजबीन कर रही थी।

इस बीच पुलिस को सीसीटीवी मिला जिसमें युवा व्यवसायी भगवानपुर इलाके के एक युवक को अपनी गाड़ी में बिठाने नजर आया ऐसे में पुलिस ने जब इस युवक को लेकर पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया पुलिस की पूछ राज में यह पता चला कि पकड़ा गया संदिग्ध युवक भानु मंडल है जो की व्यवसाय के प्रतिष्ठान में करीब 2 साल पहले काम किया करता था उसने ही व्यवसाय की तीन गोली मारकर हत्या की और फिर उसके पास रखा नगदी और सोने चांदी का आभूषण लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने युवक का शव गांधीनगर थाना क्षेत्र के चठिरमा जंगल से बरामद किया है मगर अब तक हत्या के कारण का खुलासा नहीं हो सका है हालांकि पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा कर इस मामले में कार्रवाई को अंतिम रूप दिया जाएगा.



