मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया…’, दीपक बैज की मौजूदगी में रविंद्र चौबे ने दी सफाई

बिगुल
बुधवार को रविंद्र चौबे के खिलाफ अनुशासनहीनता का प्रस्ताव पारित हुआ. वहीं आज पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज से मिलने राजीव भवन पहुंचे. जहां बंद कमरे में रविन्द्र चौबे और दीपक बैज की बातचीत हुई. वहीं मुलाकात के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेसवार्ता की.
दीपक बैज से मिले रविंद्र चौबे
आज पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे PCC चीफ दीपक बैज से मिलने पहुंचे राजीव भवन पहुंचे. बंद कमरे में रविन्द्र चौबे और दीपक बैज के बीच बातचीत हुई. इसके बाद दोनों ने बाहर आकर प्रेस कांफ्रेंस की. दीपक बैज ने कहा कि घर की बातें है. बहुत सारे लोग चढ़ाने-बढ़ाने वाले है. रविंद्र चौबे से बहुत सारे मुद्दे पर बारे हुई है. रविंद चौबे ने अपनी बात रखी है. सामूहिक नेत्तृत्व पर चुनाव लड़ेंगे. तिल का ताड़ बनाया जा रहा है. सीनियर नेताओं का सहयोग हुआ है. पार्टी हित को लेकर हम लोगों के बीच चर्चा हुई है.
‘मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया…’ – रविंद्र चौबे
वहीं PCC चीफ दीपक बैज से मुलाकात के बाद पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि दीपक बैज कांग्रेस के अध्यक्ष है, हमारा समर्थन उनके साथ है. दीपक बैज के नेतृत्व में मजबूती से कांग्रेस लड़ाई लड़ रही है. भूपेश बघेल के जन्मदिन पर भ्रम पूर्वक बातें कही गई. अगर कुछ बातें कही गई तो वह बात नहीं थी, जो प्रेस में आई. मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. दीपक बैज बहुत ही मैच्योर अध्यक्ष है.
रविंद्र चौबे को लेकर बैठक में हुई थी शिकायत
गुरुवार को हुई बैठक में संगठन में ना केवल छोटे कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई पर नाराजगी जताई गई बल्कि दीपक बैज से बड़े नेताओं पर भी कार्रवाई की मांग की गई थी. बता दें कि रविंद्र चौबे की तरफ से कुछ दिनों पहले पूर्व CM भूपेश बघेल को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर विवाद हुआ था.
चौबे ने क्या कहा था?
दरअसल, पिछले दिनों कांग्रेस नेता रविंद्र चौबे ने एक बयान देकर छत्तीसगढ़ की सियासत में हलचल मचा दी थी. चौबे ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व की आवश्यकता है. प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए भूपेश बघेल को पार्टी के नेतृत्व की आवश्यकता है. इस बयान पर जब बवाल मचा तो उन्होंने यू-टर्न ले लिया था.