Blog
राज्यसभा में नमाज की छुट्टी खत्म। हिन्दु सांसदों का कहना था कि हमें भी पूजा के लिए एक घण्टे का समय मिलना चाहिए!
बिगुल
नई दिल्ली. उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नियम में बदलाव करते हुए शुक्रवार को नमाज के लिए मिलने वाली छुटटी खत्म कर दी है.
इसके बाद राज्यसभा में नमाज के लिए प्रति शुक्रवार को 30 मिनट का ब्रेक अब नहीं मिलेगा. मतलब अब नमाज के लिए छुट्टी नहीं मिलेगी. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नियम में बदलाव करते हुए यह फैसला किया.
सूत्रों के मुताबिक नमाज पढ़ने के लिए मुस्लिम सांसदों को शुक्रवार को दोपहर 30 मिनट का ब्रेक मिलता था. इस पर हिन्दु सांसदों का कहना था कि हमें भी पूजा के लिए एक घण्टे का समय मिलना चाहिए. विवाद उठता देख राज्यसभा में नमाज की छुट्टी ही खत्म कर दी गई.
जानते चलें कि यह प्रथा पिछले 60-70 वर्षों से विशेष रूप से राज्यसभा में चली आ रही थी. डीएमके सांसद एम. मोहम्मद अब्दुल्ला ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण फैसला करार दिया है.