नक्सलियों ने पुलिस और अर्धसैनिक बालों पर लगाया एयर स्ट्राइक का आरोप, जारी किया प्रेस नोट

बिगुल
बीजापुर. नक्सलियों की दक्षिण बस्तर डिविज़न कमेटी ने बीते सात अप्रैल को हवाई बमबारी का आरोप लगाया है. जिसे लेकर प्रेस नोट भी जारी किया गया है. उन्होंने सुकमा-बीजापुर की सीमा में पामेड़ इलाके के कई गांवों के जंगलों में रॉकेट से हमले का आरोप लगाया है.
नक्सलियों का दावा है कि हवाई बमबारी से गाँवों के ग्रामीणों में डर का माहौल है. उन्होंने पामेड़ के पालागुड़ा, इत्तागुड़ा, जिलोरगट्टा, गोम्मगुड़ा व कंचाल के इलाक़े में हवाई बमबारी का आरोप लगाया है. बीजापुर-सुकमा जिलों के सीमावर्ती पामेड़ के पालागुड़ा, इत्तागुड़ा, जिलोरगट्टा, गोम्मगुड़ा व कंचाल के इलाकों को निशाना बनाकर रात 11:45 से करीबन आधा घंटा तक रॉकेट लॉन्चरों से भीषण बमबारी की गई.
नक्सलियों ने कहा कि हमारी पार्टी ही दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी इस भीषण बमबारी की कड़ी से कड़ी शब्दों में निंदा करती है, साथ ही देश के तमाम मजदूर, किसानों, छात्रों, युवाओं, प्रगतिशील जनवादी बुद्धिजीवियों, मानव अधिकार संगठनों, सामाजिक संगठनों, मजदूर वर्ग व मेहनतकश मध्यवर्ग की जनता से अपील करती है कि वह पुलिस, अर्धसैनिक बल एवं सैन्य बलों द्वारा संयुक्त रूप से संचालित “कगार” हमलों के तहत आदिवासी जनता तक जारी इस भीषण रॉकेट बमबारी के खिलाफ आवाज बुलंद करें. इसके पहले भी सरकार पर लगा चुके है आरोप. प्रमाण के तौर पर ड्रोन, विस्फोटक, बमबारी के अवशेष दिखाए जा चुके हैं.



