Blog
पुलिस को भारी पड़ता देखा भाग खड़े हुए नक्सली, जंगल से एक का शव बरामद

बिगुल
धमतरी. धमतरी में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां आज खल्लारी थाना क्षेत्र के आमझर और मुहकोट के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली अपना सामान मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से एक अज्ञात नक्सली का शव बरामद किया है.
बता दें कि धमतरी जिला पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय खुद नक्सलियों के खिलाफ अभियान में शामिल होकर डीआरजी नगरी की टीम को कमांड कर रहे थे. मुठभेड़ के दौरान काफी देर तक दोनों तरफ से गोलियां चलती रही. इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की आशंका पुलिस जता रही है. मौके से 1 नग एसएलआर समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया गया है. वहीं मौके पर सर्च अभियान जारी है.



