नक्सलियों ने लगातार 5वीं बार लिखा खत: सरकार से शांति वार्ता की अपील की, गृहमंत्री शाह से किया ये अनुरोध
बिगुल
छत्तीसगढ़ में लगातार चल रहे नक्सल ऑपरेशन से नक्सलियों के पैर उखड़ रहे हैं। ऐसे में नक्सली हताश और परेशान हैं। उनका संगठन कमजोर हो रहा है। आज बुधवार को छत्तीसगढ़ डीजीपी के पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले नक्सलियों ने लगातार पांचवीं बार प्रेस नोट जारी कर सरकार से फिर शांति वार्ता की अपील की है।
नक्सली संगठन के केंद्रीय कमेटी प्रवक्ता अभय ने कहा है कि शांति वार्ता के लिए केंद्र की मोदी सरकार तैयार हैं या नहीं, वो अपनी स्थिति स्पष्ट करें। नक्सली इससे पहले भी चार बार खत लिखकर शांतिवार्ता की बात कह चुके हैं। माओवदी संगठन के केंद्रीय प्रवक्ता अभय ने कहा है कि शांति वार्ता के मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया आनी चाहिए। उनकी प्रतिक्रिया से ही स्पष्टता आएगी। उसने स्वीकार किया कि कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर 26 नक्सली मारे गए हैं। माओवादी संगठन शांति वार्ता के लिए तैयार है। माओवादी संगठन हथियार छोड़कर मुख्यधारा में आने की बात करेंगे, लेकिन इलाके में 7 लाख से अधिक जवानों के घेरे रहने के कारण संगठन की बैठक करने में असमर्थ रहे हैं।



