मां के साथ पड़ोसी युवक को आपत्तिजनक हालत में देखा, सीने में उतार दिया चाकू, मौके पर मौत
बिगुल
उज्जैन जिले के नागदा में एक शराबी ने पड़ोसी युवक की सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। युवक उसके घर मां के साथ मौजूद था। इस दौरान वह घर पहुंचा और उसने मां को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसे लेकर हुए विवाद के बाद बेटे ने युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार मृतक दिनेश पिता सीताराम (38) जबरन कॉलोनी के 56 ब्लॉक में रहता था। वह जबरन कॉलोनी की निवासी नीलेश की मां लक्ष्मीबाई का परिचित था और उसी के घर में मौजूद था। इसी दौरान लक्ष्मीबाई का बेटा नीलेश शराब के नशे में घर पहुंचा और उसने अपनी मां के साथ दिनेश को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इस पर नीलेश ने दिनेश से विवाद किया और चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दिनेश को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी नीलेश को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या के बाद चाकू लेकर गांव में घूमता रहा आरोपी
नीलेश शराब के नशे में अपनी मां पर भी चाकू लेकर दौड़ा, जिससे उसकी मां भाग गई। घटना के बाद नीलेश को चाकू लेकर गांव में घूमते देखा गया। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया और शव को बरामद किया। मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।