सुहिणी सोच संस्था की नई टीम बनी, अध्यक्ष एवं सचिव ने संत युधिष्ठिर लाल से लिया आशीर्वाद
बिगुल
रायपुर. सुहिणी सोच संस्था हर वर्ष नए पदाधिकारियों का चयन करती है जिसमे इस वर्ष की अध्यक्ष पद के लिए दीक्षा बुधवानी एवम सचिव पद के लिए पूनम बजाज को निर्वाचित हुई है जिसका निर्णय सर्वसम्मति से आम सभा में लिया गया।
निर्वाचन से पूर्व संस्था के मेंटोर सीए चेतन तारवानी फाऊंडर मनीषा तारवानी पूर्व अध्यक्ष विद्या गंगवानी एवम वर्तमान अध्यक्ष करिश्मा कमलानी ने उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया था । इन नवनियुक्त पदाधिकारी और नवनिर्वाचित कार्यकारिणी अपने पद की गरिमा को बढ़ाने एवं अपने श्रेष्ठ कार्यकाल के लिए पूज्य शदाणी दरबार में संत श्री युधिष्ठिर लाल जी से आशीर्वाद लेने पहुंची।साई का आशीर्वाद लेने संस्था की फाउंडर मनीषा तारवानी अध्यक्ष करिश्मा कमलानी पूर्व अध्यक्ष विद्या गंगवानी एवम दीक्षा बुधवानी तथा पूनम बजाज उपस्थित रही।
इसकी जानकारी संस्था की मीडिया प्रभारी आरती मयानी द्वारा दी गई।