Blog

ब्रेकिंग : रेल्वे स्टेशन में मिलेंगे अब छत्तीसगढ़ी व्यंजन, बृजमोहन अग्रवाल की मांग के बाद रेल्वे ने दिया भरोसा, कांग्रेस नेता सददाम सोलंकी ने किया समर्थन

रायपुर. राज्य में रेल सुविधाओं को लेकर आज प्रदेश के सांसदों ने तथा रेल सलाहकार समिति के सदस्यों ने रेल अफसरों की जमकर क्लास ली. सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने यहां तक कह डाला कि सांसदों की बात नहीं सुन रहे रेलवे के अधिकारी, हमने शिकायत की तो परेशानी बढ़ेगी. बैठक में सांसद विजय बघेल, सांसद महासमुंद रूप कुमारी चौधरी, राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन तथा रेल्वे सलाहकार समिति के सदस्य सददाम सोलंकी उपस्थित थे.

श्री अग्रवाल ने काफी माह से लंबित रेल परियोजनाओं की समीक्षा की तथा जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने रेल कोटा से खिलाड़ियों की भर्ती, कर्मचारियों का स्थायीकरण, रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस को दुर्ग तक बढ़ाने सहित कई मांगें रेल अफसरों के सामने रखीं तथा जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए.

श्री अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन का स्टॉल रेल्वे स्टेशन में उपलब्ध कराने की मांग पिछली बैठक में की थी जिस पर रेलवे ने कोई फैसला नहीं किया था। बृजमोहन ने इस बार फिर से यह मुद्दा उठाया तो रेल अधिकारियों ने तुरंत पर अमल करने का भरोसा दिया

छत्तीसगढ़ी व्यंजन रेल्वे स्टेशन में होने चाहिए

कांग्रेस के युवा नेता तथा रेल्वे सलाहकार समिति के सदस्य सददाम सोलंकी ने भी छत्तीसगढ़ के रेल्वे स्टेशन में छत्तीसगढ़ी व्यंजन उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने श्री अग्रवाल का आभार भी जताया।। सद्दाम ने कहा कि राज्य बने 25 साल से ज्यादा हो गए लेकिन रेल्वे ने अभी तक इस पर ध्यान क्यों नही दिया जबकि दूसरों राज्यों के व्यंजन रेल्वे स्टेशन में प्रमुखता से उपलबध रहते हैं.

पिछले साल हुई कई मांगों पर कार्रवाई
पिछले वर्ष सांसद अग्रवाल द्वारा उठाए गए मुद्दों पर रेलवे प्रशासन ने गंभीरता दिखाई और कई मांगों पर अमल किया गया। रायपुर मंडल में कुंभ, होली, छठ और दीपावली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया। साथ ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उरकुरा, भिलाई और भानुप्रतापपुर स्टेशनों का कायाकल्प कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनका वर्चुअल उद्घाटन भी किया गया।

डॉक्टर की सुविधा और सोलर प्लांट पर चर्चा
रायपुर रेलवे स्टेशन पर इमरजेंसी डॉक्टर सुविधा की भी मांग की गई थी, जिसके लिए अब 9वीं बार निविदा जारी की गई है। वहीं, डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में सोलर प्लांट लगाने, राजिम गुड्स शेड का निर्माण मार्च 2026 तक पूरा करने और बंद ट्रेनों को फिर से नियमित करने जैसे विषयों पर भी गंभीर मंथन होगा।

सरोना स्टेशन और वन स्टेशन वन प्रोडक्ट पर जोर
सरोना स्टेशन को उपनगरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने, पार्किंग ठेकेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन, खारून रेल विहार में उद्यान निर्माण और वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल बढ़ाने जैसे प्रस्तावों पर भी चर्चा की जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button