पहल : ओवरब्रिज के नीचे अब खेल कोर्ट, पार्षद आकाश तिवारी की पहल से 20 लाख की लागत से बनेगा बैडमिंटन व वॉलीबॉल कोर्ट, खाली जगह का उपयोग का राज्य में पहला प्रयोग

बिगुल
पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक-35 में एक भी खेल मैदान नहीं है। इसकी कमी और खेल से जुड़े लोगों की चिंता करते हुए पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद आकाश तिवारी ने एक्सप्रेस वे ब्रिज के नीचे खाली जमीन का सदुपयोग कर यहां खेल कोर्ट बनाने का प्रस्ताव निगम प्रशासन के समक्ष रखा था, जिसे मंजूरी भी दे दी गई।
इस खेल कोर्ट के निर्माण के लिए 20 लाख रुपए के बजट को भी स्वीकृति मिल चुकी है, जिसके बाद इसका निर्माण के लिए काम शुरू कर दिया गया है।
आकाश तिवारी ने बताया कि एक में बैडमिंटन व वॉलीबॉल और दूसरा बास्केटबॉल कोर्ट बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर के में ऐसे कई इलाके हैं, जहां ओवरब्रिज का निर्माण हुआ है। उनमें ऐसे कई ब्रिज हैं, जिसकी खाली जमीन का सदुप्रयोग खेल कोर्ट बनाकर किया जा सकता है। रायपुर के अलावा प्रदेश के अन्य कई शहरों में भी जहां खेल मैदानों की कमी है, वहां भी इसका निर्माण कराया जा सकता है।



