ओलंपिक : निशानेबाज मनु भाकर ने जीता कांस्य पदक, 10 मीटर वुमेन एयर पिस्टल प्रतियोगिता में हासिल की उपलब्धि, देश गौरवान्वित
बिगुल
पेरिस ओलंपिक गेम-2024 में भारत ने पहला पदक जीत लिया है. विश्व पटल पर तिरंगा लहराने वाली भारत की बेटी मनु भाकर ने वुमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम गर्व से ऊँचा किया है. इसके बाद पूरा देश उन्हें बधाई दे रहा है.
निशानेबाज मनु भाकर ने कहा कि भगवद्गीता ने मुझे पदक तक पहुंचाया।” मैंने भगवद्गीता को काफी पढ़ा है और इस महान गीता से मैंने बहुत कुछ सीखा है।” पदक जीतने के बाद मनु भाकर का बड़ा बयान सामने आया है. उसने कहा कि “मैं रोज गीता पढ़ती थी, जब मैं फाइनल मैच के दौरान निशाना लगा रही थी तब मेरे दिमाग में गीता चल रहा था।” गीता में कहा गया है, “परिणाम नहीं अपने कर्म पर फ़ोकस करें, तो मैंने वही सोचकर निशाना लगाया।”
भारत के लिए कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपकी यह उपलब्धि हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।