ओलंपिक : भारत ने फिर जीता निशानेबाजी में कांस्य पदक, मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने कोरिया को हराया,मनु भाकर ने दूसरा पदक जीतकर रचा इतिहास
बिगुल
पेरिस में चल रहे ओलंपिक खेल में भारत ने निशानेबाजी में एक और कांस्य पदक जीत लिया है. 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने शानदार खेल दिखाते हुए देश के लिए कांस्य पदक जीता.
दोनों खिलाड़ियों ने अदभुत खेल कौशल दिखाया तथा 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कोरिया को 8 के मुकाबले 16 अंकों से हरा दिया. इस तरह भारत ने निशानेबाजी में ही दो पदक जीत लिए हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमारे निशानेबाज हमें गौरवान्वित करना जारी रखे हैं. दोनों खिलाड़ियों को ढेरों बधाई.
जानते चलें कि मनु भाकर ने कल ही निशानेबाजी के व्यक्तिगत मुकाबले में रजत पदक जीता था और आज उन्होंने एक और पदक जीतकर इतिहास में दर्ज हो गईं. स्वतंत्र भारत के इतिहास में एक ही ओलंपिक संस्करण में कई पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी हैं मनु भाकर.