Blog

30 जून नहीं 20 जुलाई तक एक साथ मिलेगा 3 महीने का राशन! चावल उत्सव को लेकर बड़ा अपडेट

बिगुल
छत्तीसगढ़ के राशनकार्ड धारकों के लिए चावल उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस उत्सव के तहत राशन कार्ड धारकों को इस बार एक साथ 3 महीने- जून, जुलाई और अगस्त का राशन एक साथ दिया जा रहा है. इस उत्सव को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश की साय सरकार ने केंद्र सरकार से मांग की है. खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल के निर्देश पर खाद्य विभाग की सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने इस संबंध में पत्र लिखा है.

बढ़ेगी चावल उत्सव की तारीख?
खाद्य मंत्री दयालदास बघेल के निर्देश पर खाद्य विभाग के सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने केंद्रीय खाद्य विभाग के संयुक्त सचिव रवि कुमार को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने चावल उत्सव की तारीख को 30 जून से बढ़ाकर 20 जुलाई तक करने की मांग की है.

चावल उत्सव की अवधि बढ़ाने की मांग
सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने पत्र में बताया है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में जून से अगस्त 2025 तक का तीन माह का खाद्यान्न राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत 56.78 लाख राशन कार्डधारियों और छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम, 2012 के तहत 24.44 लाख राज्य पूल के राशन कार्डधारियों को जून में एकमुश्त वितरित किया जा रहा है. पत्र में उल्लेख किया गया कि जून में तीन महीने के चावल के भंडारण और वितरण के लिए प्रति हितग्राही 6 बायोमेट्रिक ट्रांजेक्शन के आधार पर कुल 3.41 करोड़ बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण ट्रांजेक्शन पूरे राज्य में होने हैं. यह संख्या बहुत अधिक है.

पत्र में यह भी बताया गया कि यूआईडीएआई के निर्देशानुसार 7000 एल-0 बायोमेट्रिक ई-पॉस मशीनों को अपग्रेड करने का कार्य भी चल रहा है और लगभग 50 प्रतिशत दुकानों में ये मशीनें बंद हो चुकी हैं. साथ ही मई 2025 में असामयिक बारिश के कारण तीन माह के खाद्यान्न का अग्रिम भंडारण प्रभावित हुआ. उचित मूल्य की दुकानों में तीन माह के खाद्यान्न के भंडारण और तौल-वितरण में अतिरिक्त समय लग रहा है. इन परिस्थितियों को देखते हुए जून से अगस्त 2025 के खाद्यान्न भंडारण की समय-सीमा 23 जून और हितग्राहियों को राशन वितरण की समय-सीमा 20 जुलाई तक बढ़ाने की मांग की गई है.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button