राहुल गांधी की पीसी पर सीएम साय ने साधा निशाना, कांग्रेस के पक्ष में नतीजे अच्छे नहीं आते तो सवाल खड़े करती है…

बिगुल
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज ‘वोट चोरी पर’ दूसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां राहुल गांधी ने 31 मिनट के प्रेजेंटेशन में वोट चोरी के आरोप लगाए और सबूत दिखाने का दावा किया. वहीं CM विष्णु देव साय ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पक्ष में नहीं आता तो सवाल खड़ा करती है.
राहुल गांधी की PC पर CM साय ने साय ने कसा तंज
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज ‘वोट चोरी पर’ दूसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसे लेकर सीएम ने राहुल गांधी की पीसी को लेकर सीएम ने कहा कि कांग्रेस अपने लंबे समय के शासनकाल में जनता का विश्वास खो चुकी है. आज वे सीमित हो गए, मुद्दा विहीन हो गए हैं. उनके पक्ष में कुछ अच्छा होता है तो वे प्रश्न खड़ा नहीं करते. मतदाता सूची में भी प्रश्न खड़ा करते हैं ये उनकी स्थिति को बताता है. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है.
ये मंदबुद्धि बालक सबको डूबाएगा – पुरंदर मिश्रा
वहीं बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा ने भी राहुल गांधी पर पलटवार किया है, उन्होंने कहा कि- जो नेता आलू से सोना बनाने की बात कर सकता है. वह कुछ भी बात को बोल सकता है. ये मंदबुद्धि बालक सबको डूबाएगा. कांग्रेस के पास जो बचा है वह भी स्वाहा हो जाएगा.
राहुल गांधी ने लगाए वोट चोरी के आरोप
प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत राहुल गांधी ने एक बार फिर वोट चोरी के आरोपों से की. राहुल ने कहा, “मैं पुख्ता सबूतों के आधार पर कह सकता हूं कि देश का दलित और ओबीसी इनके निशाने पर है. मुझे अपने देश और संविधान से प्यार है और इसक रक्षा करूंगा. कर्नाटक के आलंद में 6018 वोट काटे गए. यहां किसी ने 6,018 वोट डिलीट करने की कोशिश की. हम नहीं जानते कि 2023 चुनाव में कितने वोट डिलीट किए गए, लेकिन यह संख्या 6,018 से कहीं ज्यादा थी.”