शाला प्रवेश उत्सव’ के दिन ही स्कूली बच्चों के हाथ में थमाए झाडू और फावड़े, करवाई सफाई, वीडियो वायरल
बिगुल
छत्तीसगढ़ में आज से स्कूल खू गए है. पूरे प्रदेश में सरकारी और निजी स्कूलों में ‘शाला प्रवेश उत्सव’ बड़े ही उत्साह और पारंपरिक अंदाज़ में मनाया गया. कहीं बच्चों का तिलक कर स्वागत हुआ, तो कहीं फूल-मालाओं और मिठाइयों से उनका अभिनंदन किया गया, लेकिन महासमुंद ज़िले के बागबहरा ब्लॉक में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला भिलाईदादुर में जो कुछ हुआ, उसने शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है.
‘शाला प्रवेश उत्सव’ के दिन ही बच्चों को थमाए झाडू
आज ‘शाला प्रवेश उत्सव’ के दिन ही महासमुंद ज़िले के बागबहरा ब्लॉक में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला भिलाईदादुर में स्कूली बच्चों को स्वागत की जगह झाड़ू-पोंछा और फावड़ा थमा दिया गया. स्कूल खुलते ही छात्र-छात्राओं को सफाई में लगा दिया गया. कोई फावड़ा चला रहा था, कोई झाड़ू लगा रहा था, तो कोई कचरा उठाकर खाने के बर्तनों में डाल रहा था.
वीडियो हुआ वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान और नाराज है. वहीं इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद उचित कार्यवाही की बात कही है.



