श्रावण के आखिरी सोमवार पर उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का आशीर्वाद पाने उमड़े श्रद्धालु, सीएम शिवराज भी पहुंचे
बिगुल
उज्जैन :- श्रावण मास के आखिरी सोमवार पर आज उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में विशेष भस्मारती हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भगवान शिव के प्रिय श्रावण मास में बाबा महाकाल का आशीर्वाद पाने के लिए आज मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। प्रदेश के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और मंदसौर के पशुपतिनाथ महादेव के दर्शन के लिए भी सुबह से भक्तों के पहुंचने के सिलसिला जारी है। आज मंदसौर में पशुपतिनाथ महादेव की शाही सवारी निकाली जाएगी।
श्रावण के आखिरी सोमवार पर आज सवारी में बाबा महाकाल आठ रुपों में दर्शन देंगे। अवंतिकानाथ, चंद्रमौलेश्वर, मनमहेश, शिवातांडव, उमामहेश, होलकर, घटाटोप, जटाशंकर और रूद्ररूप में भक्तों को बाबा महाकाल के दर्शन होंगे। श्रावण के आखिरी सोमवार पर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। इसके पहले वे श्रावण मास के तीसरे सोमवार पर सपरिवार महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचने थे।