शादी में विषाक्त भोजन खाया, एक की मौत, बिलासपुर में खराब खाना खाने से मेहमानों की तबीयत बिगड़ी12 लोग अस्पताल में भर्ती

बिगुल
बिलासपुर. जिले में शादी के घर में खराब खाना खाने के बाद परिवार के 12 सदस्यों और मेहमानों की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें उल्टी-दस्त के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तो वहीं फूड प्वाइजनिंग से 6 साल की बच्ची की मौत भी हो गई है. वहीं अन्य लोगों का सिम्स अस्पताल में उपचार चल रहा है. घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र के भदौरा की है.
बताया जा रहा है कि भदौरा गांव में कुर्रे परिवार में लड़की की शादी थी. शादी में शामिल होने के लिए सरगवां के रिश्तेदार गोपाल टंडन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भदौरा पहुंचे थे. 14 अप्रैल को बारात लौटने के बाद मेहमानों ने भोजन किया.
दूसरे दिन 15 अप्रैल की सुबह भी खाने का इंतजाम था. लेकिन, खाना खाने के पहले ही रिश्तेदारों की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद लगभग दर्जन भर लोगों को मस्तूरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
जहां धनीराम टंडन की 6 साल की बेटी सिद्धी की हालत गंभीर होने लगी. जिसके बाद उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया और जहां से उसे प्राइवेट अस्पताल भेज दिया गया. जहां बच्ची की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई.बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद फूड प्वाइजनिंग से मौत होने की बात सामने आई है. वहीं, इस घटना में बीमार अन्य लोगों की हालत सामान्य बताई जा रही है.