पीएम मोदी की सभा का विरोध, गांधी स्टेडियम में हेलीपैड बनाने का विरोध, सिंहदेव भी विरोध में उतरे

बिगुल
अंबिकापुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को अंबिकापुर के दौरे पर आ रहे हैं. लेकिन पीएम मोदी के दौरे से पहले सरगुजा में कंट्रोवर्सी शुरू हो गई है. दरअसल पीएम मोदी के आगमन के लिए शहर के गांधी स्टेडियम में क्रिकेट पिच को उखाड़ कर कंक्रीट हेलीपैड बनाया जा रहा है.
क्रिकेट पिच को उखाड़ कर कंक्रीट हेलीपैड का निर्माण हो रहा जिसका नगर निगम, खेल संघ और कांग्रेस विरोध कर रही है. नगर निगम के महापौर डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि इस बारे में निगम से पूछा ही नहीं गया. जिला प्रशासन ने ओवरटेक कर गांधी स्टेडियम को हेलीपैड के लिए दे दिया. तो वहीं पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने भी कलेक्टर को पत्र लिखकर काम तत्काल रोकने की मांग की है.
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने गांधी स्टेडियम में हेलीपैड बनाने को अनुचित बताया है. सिंहदेव ने पत्र में लिखा कि पूर्व में यह फैसला लिया जा चुका है कि गांधी स्टेडियम का उपयोग केवल खेल गतिविधियों के लिए किया जाएगा. गांधी स्टेडियम का उपयोग राजनैतिक गतिविधियों के लिए ठीक नहीं है. हेलीपैड निर्माण को तत्काल रोका जाए.
वहीं अंबिकापुर महापौर डॉ. अजय तिर्की ने बताया कि जिला प्रशासन ने गांधी स्टेडियम को ओवरटेक कर हेलीपैड के लिए दिया है. इस बारे में न निगम से पूछा गया न बताया गया. हेलीपैड का निर्माण होने से खेल गतिविधियां बंद हो जाएंगी.
बता दें कि प्रशासन ने हेलीपैड बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी को गांधी स्टेडियम सौंप दिया है. इसको लेकर शुक्रवार शाम से गांधी स्टेडियम को बंद कर दिया गया है. यहां क्रिकेट पिच और ग्राउंड को खोदकर रेत और गिट्टी गिराकर कंक्रीट के हेलीपैड का निर्माण चल रहा है. वहीं स्टेडियम बंद हो जाने से खिलाड़ियों के साथ आम लोग भी परेशान हो गए हैं.



