दशगात्र से वापस लौट रहे बाइक सवार पेंटर की सड़क हादसे में मौत, आरोपी वाहन चालक हुआ फरार

बिगुल
कोरबा पंतोरा भारतमाला मुख्य मार्ग पर एक बाइक सवार को तेज रफ्तार भारी बहन ने अपनी चपेट में ले लिया घायल बाइक सवार को कोरबा के जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहा उसकी ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच कार्यवाही के लिए सबंधित थाना को भेजने की बात कही।
बताया जा रहा है कि सीतामणी कुम्हार बस्ती निवासी नारायण खरे 55 वर्षीय कोरबा से बाइक में बलौदा बगडबरी गुरुवार की सुबह गया हुआ था जहां देर वापस लौटते समय पंतोरा कोरबा भारतमाला मुख्य मार्ग पर किसी तेज रफ्तार भारी वाहन ने अपनी चपेट में लेते हुए फरार हो गया इस हादसे बाद बाइक सवार खून से लतपत सड़क पर पड़ा राहगीरों नजर पड़ने पर उसे निजी वाहन से कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रवाना किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते हैं परिजन जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए इस मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की गई।
मृतक के बेटे राधेश्याम खरे ने बताया कि रिश्तेदारी में ही उसके पिता दशगात्र कार्यक्रम में गए हुए थे घरवालों को लगा के काफी समय हो गया है जहां रात होने पर वह गांव में ही रुक गए होंगे लेकिन देर रात फोन आया और वह अस्पताल पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।मृतक नारायण खरे पेशे से पेंटर है और पेंटर में कलाकार थे शहर में उन्हें पेंटर के नाम से लोग जानते थे पिछले 25 साल से पेंटिंग का काम करते आ रहे है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी विश्व नारायण चौहान ने बताया कि परिजनों का बयान दर्ज किया गया है पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।



