पसमान्दा मुस्लिम समाज आरिफ नियाजी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिला, सीएम का स्वागत, अभिनंदन हुआ
बिगुल
रायपुर. आल इंडिया पसमान्दा मुस्लिम समाज की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के नेतृत्व में समाज के लोगों ने प्रदेश के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके निवास पर मुलाकात की और उन्हें सफलतम कार्यकाल की शुभकामनाएं और बधाईयां दीं.
भाजपा नेता तथा पसमान्दा मुस्लिम समाज के अध्यक्ष आरिफ एस नियाजी ने कहा कि हम सब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ कदम से कदम मिलाकर प्रदेश के हित के लिए कार्य करेंगे. सरकार की सभी योजनाओं को निचले स्तर पर पहुंचाने के लिए समाज भी शक्ति लगाएगा. साथ ही इन योजनाओं का लाभ पसमांदा मुस्लिम समाज को भी पहुंचे, इसके लिए मिलजुलकर प्रयास करेंगे.
श्री नियाजी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना एवं विवाहित महिलाओं को 12000 रूपये प्रदेश की सरकार की तरफ से महिलाओं तक पहुंचे, इसकी पूरी जानकारी समाज तक पहुंचाई जाएगी एवं उनका लाभ महिलाओं को दिलाया जायेगा. इस विषय में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भी चर्चा हुई. उन्होंने हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.