सिलीगुड़ी से हैदराबाद जा रही फ्लाइट में यात्री की मौत,रायपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

बिगुल
सिलीगुड़ी से हैदराबाद जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में सोमवार दोपहर एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ जाने पर विमान को रायपुर एयरपोर्ट पर आपातकालीन रूप से उतारना पड़ा। यात्री की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद फ्लाइट को कुछ देर रोकने के बाद आगे रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार, मृतक यात्री की पहचान अमित सिन्हा (37 वर्ष) निवासी दार्जिलिंग (सिलीगुड़ी), पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वे गंभीर लिवर की बीमारी से पीड़ित थे और इलाज के लिए हैदराबाद जा रहे थे। उड़ान के दौरान अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर क्रू मेंबर्स ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क कर रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।
रायपुर में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
फ्लाइट सुबह 11:50 बजे सिलीगुड़ी से रवाना हुई थी और दोपहर करीब 1:20 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर उतारी गई। एयरपोर्ट पर मौजूद डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद अमित सिन्हा को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को एयरपोर्ट से मर्चुरी (शवगृह) भेजा गया।
शव उतारने के बाद फिर उड़ान भरी फ्लाइट
आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद इंडिगो की यह फ्लाइट दोपहर 3:32 बजे रायपुर से हैदराबाद के लिए दोबारा रवाना हो गई। इस बीच, माना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रक्रियात्मक जांच शुरू कर दी है।



